रोहतक। PGI रोहतक में आज सुबह गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। अचानक आपातकालीन विभाग की ओटी के प्रथम तल पर आग लग गई। इसका पता उस समय लगा जब वहां मौजूद कर्मचारियों ने धुआं निकलता देखा। इसके बाद कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सम्भावना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।
वहीं, घटना का पता लगते ही पुलिस टीम मौके मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जहां पर आग लगी, वहां बिजली का बोर्ड भी था। वहीं, आग लगने के कारण वहां पर रखी चादरें जल गईं। गनीमत यह रही कि आग को बढ़ने से पहले ही काबू कर लिया गया। इसलिए बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग लगने के बाद वहां धुआं निकलता देख अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।
PGIMS थाना के एसएचओ अशोक ने बताया कि उन्हें पीजीआई के आपातकालीन विभाग की ओटी के प्रथम तल के कमरे में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग के कारण कुछ चादर जली हैं। प्राथमिक दृष्टि से शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि जहां आग लगी वह कमरा बंद था, इसलिए यह भी कम ही संभावना है कि किसी ने वहां आग लगा दी हो।