चंडीगढ़। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार के ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदला गया है तब से प्रदेश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी भी सुपर सीएम बने हुए हैं। नए मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जो सरकार द्वारा विज्ञापन जारी किए गए हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री का नाम पहले और नए मौजूदा मुख्यमंत्री का नाम उनके बाद लिखा जा रहा है। आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अभी भी मंत्री सरकारी गाड़ियों का दुरूपयोग कर रहे हैं। मौजूदा चीफ सेकरेटरी को छुट्टी पर भेज दिया गया और उनकी जगह नया चीफ सेकरेटरी बना दिया गया। नए चीफ सेकरेटरी को यह समझ में नहीं आ रहा कि करना क्या है? वहीं प्रशासन की स्थिति भी डांवाडोल है और इस चिंता में है कि क्या करे, क्या न करे?
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में कोई भी आचार संहिता लागू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने चुनाव आयुक्त से हरियाणा में आचार संहिता को तुरंत अमल में लाने की मांग की और कहा कि सरकारी गाड़ियों और सरकारी समान को जब्त किया जाए। किसी भी मंत्री को सरकारी रेस्ट हाऊस में ठहरने व प्रेस वार्ता की इजाजत न दी जाए। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और प्रशासन द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग बंद किया जाए।