Tuesday, March 4, 2025
Homeवायरल खबरफिलिपींस की मैम का दिल आया गुजराती छोरे पर, मजेदार है दोनों...

फिलिपींस की मैम का दिल आया गुजराती छोरे पर, मजेदार है दोनों की लवस्टोरी

Viral Video: आज के दौर में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोग दोस्ती करते हैं. लेकिन इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सच्चा प्यार बहुत मुश्किल से ही मिल पाता है. लेकिन एक ऐसी सच्ची प्रेम कहानी सामने आयी है जिसने हर किसी का दिल छू लिया है. फिलिपींस की एक लड़की और गुजरात के लड़के की प्रेम कहानी खूब सुर्खियों में छाई हुई है. इस विदेशी लड़की ने गुजरात के रहने वाले पिंटू नामक एक थोक सब्जी व्यापारी से शादी रचा ली.

Viral Video लड़के के ईमानदार स्वभाव पर आकर्षित हुई 

इस लव स्टोरी की शुरुआत कुछ इस तरह हुई कि गुजरात के थोक सब्जी व्यापारी पिंटू ने फिलिपींस की एक लड़की को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. फिलीपींस में रहने वाली ये  लड़की अपने पिता के साथ मिलकर रेस्टोरेंट चलाती है. पिंटू की फ्रैंड रिक्‍वेस्‍ट देखने के बाद उसने रिक्वेस्ट एक्‍सेप्‍ट कर ली. पिंटू को अंग्रेजी नहीं आती थी ऐसे में दोनों की शुरुआती बातचीत केवल अभिवादन, इमोजी और वीडियो कॉल तक ही सीमित थी. दोनों की भाषा की बाधा के बाद भी उनके बीच नजदीकियां बढ़ती गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Storiyaan (@storiyaan_)

पिंटू ने बताया कि ‘हम ज़्यादा बात नहीं कर पाते थे, लेकिन उसकी मुस्कान सब कुछ कह देती थी.’ लड़की उसके दयालु, संवेदनशील और ईमानदार स्वभाव की ओर आकर्षित हुई. समय के साथ, दोनों के बीच प्‍यार परवान चढ़ने लगा.

लड़की के परिवार से मिलने फिलिपींस पहुंचा लड़का 

पिंटू ने लड़की को एक दिन पार्सल भेजा जिसमें उसने शादी का प्रस्ताव भेजा था. लड़की ने इस पार्सल को वीडियो कॉल पर खोला और भावुक हो गई. दो सालों तक दोनों का रिश्ते के बाद लड़का उससे मिलने के लिए फिलिपींस पहुंचा. लड़की के परिवार ने लड़के को पूरे दिल से अपनाया. फिर दोनों ने हिंदू और ईसाई धर्म के रिवाज से शादी रचा ली.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular