Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : 2 अक्टूबर से होगा रामलीला का मंचन, मुंबई और...

Rohtak News : 2 अक्टूबर से होगा रामलीला का मंचन, मुंबई और मुरादाबाद के कलाकार देंगे प्रस्तुति

Rohtak News : पुराना आईटीआई ग्राउंड में विजय दशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर से रामलीला मंचन होगा। रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेले को लेकर दिल्ली बाइपास पर स्थित बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामलीला उत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन ने यह जानकारी दी। इसमें मुंबई ही नहीं अब की बार मुरादाबाद के कलाकार भी रामलीला में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस बार प्लास्टिक मुक्त रामलीला मनाई जाएगी। रामलीला में पूरी कोशिश रहेगी की कोई भी प्लास्टिक की चीज इस्तेमाल ना हो।

उन्होंने कहा कि स्टेज प्रेम मंदिर वृंदवादन की तर्ज पर बनाया जाएगा। जिसमें 150 फीट लंबा 2 मंजिला स्टेज और भव्य पंडाल बनाया जाएगा। रामलीला में 3 स्टेज 100×50 के बनाए जाएंगे। जो प्रेम मंदिर वृंदवादन की तर्ज पर 2 मंजिला भवन बनेगा। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा को देखते हुए 60 गार्ड और पुलिस प्रशासन भी तैनात रहेगा। 2 किलोमीटर एरिया तक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा।

मुंबई व मुरादाबाद के कलाकार देंगे प्रस्तुति

उन्होंने कहा कि मुंबई और मुरादाबाद से आए कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। बंगलौर से आए रंग बिरंगे गुलाब और सफेद फूलों द्वारा चांदनी चौक से आए कारीगरों द्वारा मुख्य मंच को सजाया जाएगा। हेलिकॉप्टर से रामलीला में प्रतिदिन फूलों की वर्षा की जाएगी। राजेश जैन ने कहा कि आधुनिक युग के अंदर युवा पीढी और सभी को संस्कारों की बहुत जरूरत है। आज लोगों में जागरूकता लानी बहुत जरूरी है। वातावरण को स्वच्छ कैसे करें। इस दौरान महामण्डलेश्वर बाबा कपिल पूरी महाराज, महामण्डलेश्वर बाबा कर्णपुरी, महामण्डलेश्वर परमानन्द महाराज, महामण्डलेश्वर विश्वरानंद महाराज, प्रधान सुभाष तायल व शंकर लाल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular