अक्टूबर महीने में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चुनाव समपन्न कराये जायेंगे. चुनाव से पहले ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल मची हुई है. दो दिन पहले जेजेपी पार्टी को बड़ा झटका देने वाले रामनिवास सुरजाखेड़ा अब बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. रामनिवास सुरजाखेड़ा आज यानि की 25 अगस्त की शाम करीब 4.00 बजे बीजेपी में शामिल होंगे.
रामनिवास सुरजाखेड़ा चंडीगढ़ के बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली की अगुआई में सुरजाखेड़ा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. वहीं 26 सितंबर यानि कि कल उकलाना से अनूप धानक, बरवाला से जोगी राम सिहाग भी ज्वॉइन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पहलवान कांग्रेस के हाथों का बन रहे हैं मोहरा
आपको बता दें कि जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखड़ा ने बीते गुरुवार (22 अगस्त) को जेजेपी से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडया पर लिखा था, “होइहि सोइ जो राम रचि राखा.”
अब तक जेजेपी से नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, उकलाना से विधायक अनूप धानक, बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग, टोहाना से देवेंद्र बबली, गुहला चीका से ईश्वर सिंह और शाहबाद से रामकरण काला ने इस्तीफा दे दिया है.