जींद जिले के गांव डूमरखां कलां के निकट सिरसा ब्रांच नहर से सदर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात महिला को शव बरामद किया है। शव के पानी में लंबे समय तक रहने के कारण दशा भी बिगड़ गई है। शव पीछे से बह कर नहर में पहुंचा है। शिनाख्त न होने के कारण मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवाया गया है।
गांव डूमरखां कलां के निकट सिरसा ब्रांच नहर में मंगलवार को महिला का शव पुल के पास अटका देखा गया। सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे नहर से बाहर निकाल लिया। मृतका की उम्र लगभग 22 से 24 वर्ष के बीच है। हाथों में नई चूडियां, गले में तबीज, कानों में झुमके, हरे रंग का जम्फर तथा लाल रंग की सलवार पहनी हुई है। मृतका के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान संभव हो सके।
शिनाख्त न होने पर शव का नरवाना नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना नरवाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शव पीछे से बहकर नहर में आया है। आसपास के थाना इलाकों को सूचना दे दी गई है। महिला की मौत डूबने से हुई या कोई और कारण रहा इसका खुलासा पोस्टमार्ट के बाद हो पाएगा।