Rohtak News : रोहतक डीसी ऑफिस के बाहर सेक्टरों के लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। सेक्टरवासियों ने कहा कि पॉश एरिया होने के बाद भी सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, इन समस्याओं को लेकर वे अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। जिसके बाद आज सेक्टरवासियों ने धरना दिया। प्रशासन को चेतावनी देते हुए लोगों ने कहा कि 15 दिन में कोई समाधान नहीं हुआ तो वे कड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे।
ऑल सेक्टर्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन रोहतक के प्रधान रणवीर सिंह छिल्लर ने कहा कि सेक्टरों के निवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं।इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन समस्या नहीं सुलझी। उन्होंने कहा कि सेक्टर 1, 2, 3, 4 व 14 में सीवरेज की मुख्य समस्या है। जिसके कारण पांचों सेक्टरों के लोग धरने पर बैठे हैं।