Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाझज्जरअब हरियाणा में भी फ्री में बस का सफर कर पाएंगी माताएं...

अब हरियाणा में भी फ्री में बस का सफर कर पाएंगी माताएं और बहनें 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने तक दिल्ली सरकार द्वारा झज्जर जिले के गांव गुभाना-माजरी तक बस सेवा के विस्तार पर गांव के लोगों को बधाई दी। इससे आसपास के 12 गांवों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि गांव गुभाना और माजरी तक बस के विस्तार की मांग बहुत पुरानी थी। जिसे अब दिल्ली सरकार ने पूरा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गांव गुभाना-माजरी से 848 रूट नंबर की बस को हरी झंडी दिखा दी है। इसको लेकर लोगों में खुशी की लहर है। इस बस रूट 848 के गुभाना-माजरी गांव तक चलने से गुभाना, माजरी, लुकसर, गंगडवा, गोयला, खेड़का, देशलपुर, शाहपुर, खुंगाई, जगरतपुर, खरमान और बुपनिया ग्रामवासियों को भी अब दिल्ली आने-जाने में कठिनाई नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इस अब गांव गुभाना और माजरी समेत आसपास के गांव के लोगों को बेहतरीन इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने का मौका मिलेगा। जो हमारी माताएं बहनें धूप और बारिश में दो ढाई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर थी। वो अब बिना किसी किराए के अच्छे से सफर कर पाएंगी।

उन्होंने कहा कि नजफगढ़ बॉर्डर से झज्जर जिले के गांव गुभाना और माजरी की दूरी केवल 2 किलोमीटर है। लेकिन यहां सार्वजनिक बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण गांववासियों को दिल्ली आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले साल भी हमने इन गांवों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर इस मांग को दिल्ली तक पहुंचाया था। गांववासियों ने दिल्ली सरकार की बसें जो नजफगढ़ के बाकरगढ़ गांव तक जाती है, उन्हें गुभाना और माजरी गांव तक विस्तारित करने के लिए दिल्ली सरकार से मांग की थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular