Sunday, October 6, 2024
HomeहरियाणारोहतकScholarship Scheme : डॉ. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत...

Scholarship Scheme : डॉ. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित, जानें- प्रोसेस

Scholarship Scheme :  डॉ. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्ति जाति, डीएनटी टपरीवास, घुमंतु, अर्ध घुमंतु (10वीं, 12वीं व स्नातक) तथा पिछडा वर्ग ए व बी के साथ-साथ सामान्य श्रेणी के 10वीं के छात्र/छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

रोहतक  के उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत विद्यार्थी 28 फरवरी 2025 तक स्कीम डॉट हरियाणा एससीबीसी डॉ. जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाइट हरियाणा एसएससी जीओवी पर देखा जा सकते है।

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी कागजात ऑनलाइन पोर्टल पर ओरिजिनल क्लीयर स्कैनड करवाना अनिवार्य है। अधूरे आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 01262-269842 पर संपर्क कर सकते है।

आवेदन के साथ ये लगाने होंगे दस्तावेज 

तहसीलदार द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र (अगर पिता नहीं है तो माता का तहसीलदार द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र), विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, विद्यार्थी का फोटो, परिवार पहचान पत्र, बैंक खाता की फोटो प्रति आईएफएससी कोड के साथ, विद्यार्थी का अगली कक्षा का पहचान पत्र, 10वीं, 12वीं व स्नातक मार्कशीट तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वयं का शपथ पत्र जिसमें किसी अन्य विभाग में किसी अन्य छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular