Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकमांगों को लेकर पीजीआईएमएस रोहतक में नर्सिंग स्टॉफ हड़ताल पर, मरीज परेशान

मांगों को लेकर पीजीआईएमएस रोहतक में नर्सिंग स्टॉफ हड़ताल पर, मरीज परेशान

रोहतक पीजीआईएमएस का नर्सिंग स्टाफ सामूहिक अवकाश पर है। इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को कर्मचारी विजय पार्क में एकत्रित हुए और मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं इस बारे में नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान विकास फौगाट ने बताया कि पीजीआइएमएस की नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा सरकार को चेताया दिया गया था कि दो अगस्त को उनका सामूहिक अवकाश होगा। उसके बाद भी सरकार ने आजतक उनकी सुध नहीं ली जिससे उन सभी में रोष है। विकास ने कहा कि अब वह किसी भी हाल में पीछे हटने वाले नहीं है। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है।

वहीं इस बारे में महासचिव राहुल वत्स ने बताया कि करीब पिछले 15 सालों से लंबित चली आ रही मांगों पर चर्चा की गई। जिसमें नर्सिंग अलाउंस को 1200 से बढ़कर केंद्र की तर्ज पर 7200 करने, नर्सिंग कैडर को ग्रुप सी से बदलकर ग्रुप बी में शामिल करने समेत कई मांगे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular