Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकफतेहाबाद में कावंड़ियों का उपद्रव : स्कूली बस पर ईंट-पत्थर बरसाए, साइड...

फतेहाबाद में कावंड़ियों का उपद्रव : स्कूली बस पर ईंट-पत्थर बरसाए, साइड लगने पर भड़के

हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में कावंड़िये को स्कूली बस की साइड लग गई। जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया। जिससे बस के सारे शीशे टूट गए। बाद में गुस्साए बस ड्राइवरों ने सड़क के बीच बस को खड़ी करके रोड जाम कर दिया। गनीमत रहा कि इस दौरान बस में बच्चे नहीं थे।

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से कांवड़ भरकर कांवड़ियों का दल रतिया-फतेहाबाद होते हुए कालांवाली की तरफ जा रहा था। जत्था जब रतिया में टोहाना रोड से गुजर रहा था तो अकाल अकादमी स्कूल की वैन की एक कांवड़िए को साइड लग गई। इसके बाद कांवड़िये भड़क गए और उन्होंने बस को रुकवा लिया। बस में सवार बच्चे घबराकर बाहर निकल आए।

इसके बाद कांवड़ियों ने वहां पड़े ईंट-पत्थर उठाकर बस पर मारने शुरू कर दिए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर मामले को शांत किया।फिलहाल किसी को चोट लगने की खबर नहीं है, लेकिन इसके बाद कांवडिये आगे रवाना हो गए। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही स्कूल बसों के ड्राइवर वहां पहुंच गए और उन्होंने जाम लगा दिया।

मामले को लेकर कावंड़ियों का कहना है कि वैन चालक बार-बार हॉर्न बजा रहा था। लेकिन आगे गंदगी पड़ी हुई है ।जिसके चलते उन्होंने इस से आगे निकलकर साइड देने के लिए कहा। लेकिन मगर वैन चालक ने फिर उनकी पालकी में साइड मार दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular