Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने 4 बच्चों को किया रेस्क्यू 

ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने 4 बच्चों को किया रेस्क्यू 

हरियाणा पुलिस द्वारा जुलाई माह में गुमशुदा बच्चों व व्यक्तियों की तलाश के लिए एक महीने का स्पेशल अभियान “ऑपरेशन स्माइल ” चलाया जा रहा है।

कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के मार्ग-निर्देश में “ऑपरेशन स्माइल ” के लिए गठित टीम ने कारवाई करते हुए थाना कृष्णा गेट के एरिया में बालश्रम करते हुए 4 बच्चों को रेस्क्यू करने का सराहनीय कार्य किया है।

विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 जुलाई को ऑपरेशन स्माइल टीम प्रभारी उप निरीक्षक जगमिन्द्र सिहं के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रणबीर सिहं, जगमिन्द्र सिंह, हवलदार कर्म सिंह व महिला मुख्य सिपाही नीलम की टीम ने थाना कृष्णा गेट के एरिया में बालश्रम करते हुए 4 बच्चों को रेस्क्यू किया है।

सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउंसलिंग करवाई गई। बाद में 3 बच्चों के परिवार को ढूंढकर उनकी भी काउंसलिंग करवाकर बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले किया गया। 1 बच्चे के माता पिता से सम्पर्क ना होने पर को बाल आश्रम लाडवा भेजा गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular