इलेक्ट्रो होम्योपैथी काउंसलिंग मेडिकल के डॉक्टरों ने आज रोहतक में अपनी मांगों को लेकर मानसरोवर पार्क से लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपयुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो एक सप्ताह बाद वह हर जिले में डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे।
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल काउंसलिंग के अध्यक्ष राजीव खानकवाल ने कहा कि वह कई बार सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उनका कहना है कि होम्योपैथी में मरीज के लिए ज्यादा खर्च भी नहीं है और इलाज भी कारगर सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा उनकी तिथि को मान्यता दी जा चुकी है ,लेकिन हरियाणा सरकार उनकी कोई सूद नहीं ले रही। इसलिए आज वे मुख्यमंत्री के नाम उपाय को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं।