Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणाHaryana weather: हरियाणा में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया...

Haryana weather: हरियाणा में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट ,जानिए कब होगी बारिश

Haryana weather: हरियाणा में उमस भरी गर्मी से लोगों को जल्दी ही राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अपडेट जारी किया है। जारी अपडेट के अनुसार हरियाणा में 11 से 13 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम परिवर्तनशील रहेगा साथ ही गर्मी से राहत भी मिलेगी।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विभाग विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 15 जुलाई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। राज्य में दक्षिण पश्चिमी मानसून की सक्रियता 11 जुलाई से फिर से बढ़ने की संभावना है।

13 जुलाई के दौरान कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। परंतु 14 व 15 जुलाई के दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता में थोड़ी कमी रहने की संभावना से उत्तरी जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश तथा पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular