Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक SP के सख्त निर्देश : सभी थानों के मुंशी प्रतिदिन और...

रोहतक SP के सख्त निर्देश : सभी थानों के मुंशी प्रतिदिन और समय पर रिकॉर्ड को अपडेट करें

रोहतक : पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने शुक्रवार को पुलिस कार्यलाय में थानों के निरीक्षण को लेकर मीटिंग का आयोजन किया है। मीटिंग मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रवि खुंडिया, उप पुलिस अधीक्षक शहर रोहतक विरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रजनीश, उप पुलिस अधीक्षक महम संदीप, उप पुलिस अधीक्षक सांपला विधानंद, सभी थानों के मुंशी, राजपत्रित अधिकारियों के प्रवाचक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी थानो के मुंशी थाना का सारा रिकार्ड दुरुस्त रखे। प्रतिदिन व नियमित समय पर रिकॉर्ड को अपडेट करे। थाना के सभी रजिस्टरों का ठीक प्रकार से रख-रखाव की जिम्मेवारी मुंशी की है। इसके अतिरिक्त मुंशी सीसीटीएनएस व अन्य सोफ्टवेयर में भी प्रतिदिन अपडेट करेंगे। अभियोगों में होने वाली प्रगति बारे अनुसंधान अधिकारी सीसीटीएनएस में अपडेट करना का जिम्मेवार होगा। इस संबंध में सभी अनुसंधान अधिकारियों व थाना में तैनात कम्प्यूटर ओपरेटरों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

प्रभारी थाना का कर्तव्य होगा कि थाना का संपूर्ण रिकॉर्ड अपडेट है या नहीं उसको समय-2 पर चैक करना। प्रभारी थाना व मुंशी थाना में साफ-सफाई का ध्यान रखेगे। शिकायतों का नियमानुसार निपटारा करें तथा शिकायतकर्ता को रसीद भी दें। शिकायत पर की गई कार्यवाही बारे शिकायतकर्ता को भी सूचित करें।

साल में दो बार थांनो का निरीक्षण किया जाता

उन्होंने कहा कि राजपत्रित अधिकारी द्वारा साल मे दो बार थांनों का निरीक्षण किया जाता है। इसके अलावा समय-2 पर औचक निरीक्षण भी किया जाता है। निरीक्षण के दौरान राजपत्रित अधिकारी थाना के रिकॉर्ड का बारिकी से अध्ययन करें। रजिस्टरों में की गई सभी एंट्री को स्वयं चंक करें तथा सत्यापित करें। निरीक्षण के बाद अपनी लिखित रिपोर्ट टिप्पणी सहित भेजें। अगर किसी काम में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें। बेहतरीन व अच्छा कार्य करने वाले जवानों की अनुशंसा करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular