Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नए कानून के तहत केस दर्ज : युवक पर कार...

रोहतक में नए कानून के तहत केस दर्ज : युवक पर कार सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

रोहतक के गांव भालोठ में एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। कार में सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं फायरिंग की सूचना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। गांव भालोठ निवासी अमन ने आईएमटी थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता (नए कानून) के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, गांव भालोठ निवासी अमन ने आईएमटी थाना में शिकायत दी है। शिकायत में अमन ने बताया कि 30 जून की रात को वह रोहतक से अपने दोस्त की गाड़ी में सवार होकर गांव आया था, वह पैदल-पैदल घर जा रहा था, इसी दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी आई और गाड़ी सवारों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने 12 राउंड फायर किए। इसके बाद आरोपी देख लेने व जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। गाड़ी में 4 लोग सवार थे। शिकायत के बाद आईएमटी थाना पुलिस ने नए कानून के तहत पहली एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आईएमटी थाना के जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया पुलिस ने पीड़ित अमन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular