हरियाणा में आज से आयुष्मान कार्ड धारकों पर आफत शुरू होने वाली है।प्रदेश में सभी निजी अस्पताल संचालकों ने आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क इलाज बंद करने का एलान कर दिया है। ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।वहीं आईएमए के रोहतक जिला प्रधान डॉ. रविंद्र हुड्डा ने बताया कि डॉक्टरों ने 1 जुलाई से कार्ड पर इलाज न करने का फैसला लिया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार के साथ रविवार को आईएमए की राज्य स्तरीय बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि यह बैठक बेनतीजा रही। ऐसे में आईएमए को बैठक के लिए पांच जुलाई को दोबारा बुलाया गया है।जिसके चलते 5 जुलाई तक निजी अस्पतालों में आयुष्मान के तहत इलाज नहीं होगा।
आईएमए की सरकार से मांगे –
– समय पर भुगतान हो और एमओयू की शर्तों के अनुसार जारी किया जाए, जिसमें देरी के लिए एक फीसदी दंडात्मक ब्याज हो।
– पूर्व-स्वीकृति के बाद कटौती और अस्वीकृतियों को रोका जाए।
– टीएमएस-2 पोर्टल में तकनीकी समस्याओं का समाधान या पहले कार्यात्मक टीएमसी-1 की वापसी हो।
– हरियाणा में एचबीपी-2022 पैकेजों के कार्यान्वयन को शीघ्र किया जाए।
– दस्तावेजीकरण आवश्यकताओं को सरल बनाया जाए ताकि वे बाधा न बनें।
– जुर्माने लगाने की नीतियों को और तार्किक बनाया जाए।
– जांच अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत उत्पीड़न को रोका जाए।