Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाकम लिंगानुपात वाले गांवों में चलेगा जागरूकता अभियान, गर्भवती महिलाओं को ट्रैक...

कम लिंगानुपात वाले गांवों में चलेगा जागरूकता अभियान, गर्भवती महिलाओं को ट्रैक करने के निर्देश

कैथल। हरियाणा सरकार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सलाहकार डॉ. ऊषा गुप्ता ने कहा कि गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग की जांच करवाना अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें 5 वर्ष तक की सजा तथा 50000/- रुपये तक का सजा का प्रावधान है। जिन-जिन गांवों में लिंगानुपात कम है, वहां युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं। इसके साथ ही गावों में प्रत्येक गर्भवती महिला, जिनके पास केवल लड़कियां हैं उन पर आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम, आशा वर्कर द्वारा विशेष रूप से नजर रखी जाये।

 डॉ. ऊषा गुप्ता सिविल सर्जन कार्यालय में बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एंव बाल विकास विभाग को बचाओ-बेटी पढ़ाओ बारे में प्रसार-प्रचार करने व प्रत्येक माह इस बारे मीटिंग का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  डॉ. ऊषा गुप्ता ने गर्भवती महिलाओं को ट्रैक करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमटीपी सैंटरों की नियमित जांच करने के आदेश दिए। इसके साथ ही अवैध लिंग जांच करने वालों के विरूद्ध सूचना देने एवं सूचना सही पाने पर सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

सीएमओ रेणू चावला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम द्वारा जिन गांवों में लिंगानुपात कम है, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इस पर गत 6 महीने से काम कर रहा है। कम लिंगानुपात वाले कैथल, कौल व गुहला की बैठक की जा चुकी है। विश्लेषण में पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्योड़क, सजूमा, मुंदड़ी सबसे कम लिंगानुपात वाले स्वास्थ्य केंद्र है।

पीएनडीटी के नोडल अधिकारी गौरव पुनिया ने बताया कि 18 महीनें में 8 सफल रेड की गई है। स्वास्थ्य विभाग निरन्तर अल्ट्रासाउंड सेंटरों की नियमित तौर पर जांच कर रहा है। वर्ष 2023-24 में 100 बार सेंटरों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉ. बलविन्द्र गर्ग, डॉ. संजीव गोयल, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. राहुल जिंदल, हरकिरत सिंह, डॉ. महेश इत्यादि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular