Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : पेयजल समस्या के समाधन के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर नई...

रोहतक : पेयजल समस्या के समाधन के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर नई लाइन डालने का कार्य शुरू

रोहतक : समाधान शिविर के 8वें दिन जिला में कुल 113 शिकायतें जिला प्रशासन के समक्ष रखी गई। इन शिकायतों में अधिकतर 51 शिकायतें पीपीपी में त्रुटि ठीक करवाने बारे, 21 शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी में संशोधन तथा 11 शिकायतें जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित है।

उपायुक्त अजय कुमार ने सभी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र अतिशीघ्र निपटान बारे दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आज लगाये गए इस शिविर में बिजली विभाग से संबंधित 5, सीईओ जिला परिषद व डीआरओ से संबंधित 4-4, पुलिस विभाग, डीएसडब्ल्यूओ से संबंधित 3-3, डीएमसीएससी व डीडीपीओ से संबंधित 2 तथा डीएसवीपी, डीएचईओ, नगराधीश, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जीएम रोडवेज, सीएमओ, डीएफएसई तथा एसडीओ सिविल महम से संबंधत एक-एक शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर ही विभागध्यक्षों द्वारा 5 शिकायतों का निवारण तुरंत कर दिया गया, जबकि अन्य शिकायतों को विभागध्यक्षों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

समाधान शिविर में 8वें दिन उपायुक्त अजय कुमार ने शिकायतें सुनीं

विशाल नगर में पेयजल समस्या के निपटान के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर नई लाइन डालने का कार्य हुआ शुरू 

विशाल नगर के निवासियों के द्वारा समाधान शिविर में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए रेलवे क्रॉसिंग से एक नई पाइप लाइन डालने बारे अनुरोध किया गया था, जिस पर उपायुक्त अजय कुमार ने मौके पर उपस्थित एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग तरूण गर्ग को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उनके दिशा-निर्देश पर रेलवे क्रॉसिंग पर नई पेयजल पाइपलाइन डलवाने का कार्य तुरंत ही शुरू कर दिया गया है और संभवतव दो दिन के अंदर लोगों को इस पाइप लाइन से साफ पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी।

आदर्श नगर में पेयजल की समस्या का हुआ निपटान 

गत बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में आदर्श नगर के केएल शर्मा ने मेडिकल मोड पर पेयजल आपूर्ति संबंधित शिकायत दर्ज करवाई थी। आज उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में उनके द्वारा रखी गई शिकायत पर कार्यवाही की जा चुकी है और आज उनके इलाके में प्रात: 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक लगातार 50 मिनट पेयजल आपूर्ति की गई है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, नगराधीश अंकित कुमार, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ कनब लाकड़ा, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग तरूण गर्ग, उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular