रोहतक। 23 जून को जाट शिक्षण संस्था की गवर्निंग बॉडी के पदाधिकारियों का चुनाव होगा। यह जानकारी संस्था के प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश के ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत ने दी। 12 जून को कॉलेजियम के 105 निर्वाचित सदस्यों की बैठक मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में दोपहर 3 बजे की जाएगी। इसमें चुनाव अधिकारी ADC वैशाली सिंह अध्यक्षता करेंगी। जिसमें सभी निर्वाचित 105 सदस्य आमंत्रित किए हैं।
डॉ. नवनीत अहलावत ने बताया कि 4 फरवरी 2024 को कॉलेजियम के 105 सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई थी। अब ये 105 निर्वाचित सदस्य अपने मताधिकार का उपयोग करके प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष का चयन करेंगे। चुनाव के संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं एवं चुनाव नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जाएगा।
चुनाव से सभी जानकारियां www.jesrohtak पर होगी। सभी निर्वाचित कॉलेजियम सदस्य वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया 14 जून से 16 जून तक छोटूराम पॉलिटेक्निक में पूरी की जाएगी। 23 जून को मतदान के लिए मतदान केंद्र मातूराम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में होगा।