Friday, November 22, 2024
HomeदेशOnion Price : प्याज के दाम आंसू निकालने को तैयार, फुटकर में...

Onion Price : प्याज के दाम आंसू निकालने को तैयार, फुटकर में भाव 40 रुपए पर पहुंचा

Onion Price : गर्मी के साथ सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। आलू के बाद अब प्याज के दाम आसमान पर पहुंचने लगे हैं। व्यापारियों ने बताया कि बाजार में प्याज की आवक कम हो रही है इससे दाम बढ़ रहे हैं।

सोमवार को फुटकर में प्याज के दाम 35-40 रुपये के पार पहुंच गए। आने वाले दिनों में इसके दाम और भी बढ़ सकते हैं। पांच दिन पहले प्याज 20 रुपए किलो मिली थी, लेकिन अब इसके भाव दोगुने हो गए।

वहीं हरियाणा के किसानों का कहना कि अभी तक प्याज के भाव नहीं मिल रहे थे। हमने अच्छी क्वालिटी का प्याज सस्ते में बेचा। लेकिन जब यहां स्टाक खत्म हुआ तो इसके भाव आसमान छूने लगे। वहीं प्याज के सबसे उत्पादक राज्य महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और नई मुंबई में सब्जियों की आपूर्ति में भारी गिरावट देखी जा रही है।

लोकल प्याज की कमी

वहीं रोहतक सब्जी मंडी के थोक व्यापारी नरेंद्र ने बताया कि लोकल प्याज की कमी होने के कारण अन्य राज्यों से प्याज को मंगवाना पड़ रहा है जिस कारण से प्याज दाम में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है।

वही गृहणियों का कहना है कि सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पहले आलू और अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण  और उनकी बचत भी कम हो रही थी अब प्याज की बढ़ती कीमतें बजट बिगाड़ाने को तैयार है।

केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाई

बता दें कि केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटा दी थी। न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) 550 डॉलर प्रति टन तय किया है। इसके अलावा सरकार ने प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी भी लगा दी है। इसके बाद प्याज के थोक भाव में तेजी दर्ज की गई है।

रोहतक में सब्जियों के दाम फुटकर में प्रति किलो

  • प्याज- 40 रुपये
  • आलू- 35 रुपये
  • टमाटर-40 रुपये
  • हरी मिर्च-80 रुपये
  • खीरा-40 रुपये
  • तोरई- 50 रुपये
  • लौकी- 40 रुपये
  • शिमला-60 रुपये
  • मटर-120 रुपये
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular