महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में के लिए विभिन्न चार वर्षीय/पंचवर्षीय स्नातकीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून तक बढ़ा दी है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्टेक होल्डर्स के अनुरोध तथा विद्यार्थी समुदाय के हित में विश्वविद्यालय स्नातकीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 जून तक बढ़ा दी गई है।
कुलसचिव ने बताया कि सीसीआई, एआईसीटीई, एनसीटीई, पीसीआई (नियामक संस्थानों) के स्नातकीय पाठ्यक्रमों को छोडक़र अन्य सभी स्नातकीय पाठ्यक्रमों में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के अभ्यर्थियों के लिए एक सुपरन्यूमैरी सीट का प्रावधान भी विश्वविद्यालय ने किया है।
इसके अलावा, हरियाणा से बाहर के प्रदेशों के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत सुपरन्यूमैरी सीटों का प्रावधान स्नातकीय पाठ्यक्रमों में किया गया है। ये सुपरन्यूमैरी सीटें एंट्रेंस टेस्ट के मेरिट पर ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से भरी जाएंगी। इन अभ्यर्थियों को एंट्रेंस परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
हरियाणा से अलग राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों के लिए यूजी पाठ्यक्रमों में 10 प्रतिशत सुपरन्यूमरेरी सीटें सृजित की गई हैं। इसके अलावा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रत्येक में एक सीट मुहैया करवाई गई है। पाठ्यक्रमों समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
देखें ये आदेश