Monday, November 25, 2024
HomeहरियाणाGuru Jambheshwar University : अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला...

Guru Jambheshwar University : अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया 5 जून से होगी शुरू

हिसार। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar) में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का उद्घाटन किया। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जून से शुरू होकर 2 जुलाई तक जारी रहेगी।

कुलपति प्रो. नरसी राम विश्नोई ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन तथा सरल है। विद्यार्थियों को आवेदन करते समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसके निपटान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आवेदक अपना आवेदन करने से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्पैक्टस को अच्छी तरह से पढ़ लें तथा सभी आवश्यक जानकारियां हासिल कर लें।

ये है पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स

पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इनवायर्नमेंटल साइंस एंड
हिसार। गुजवि में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का उ‌द्घाटन करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। फोटोः हरिभूमि
इंजीनियरिंग, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक , एमटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, एमटेक फूड टेक्नोलॉजी, एमटेक एमफार्मा जियो-इंफोर्मेटिक्स, फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री, एमफार्मा फार्मास्युटिक्स, एमफार्मा फामाकोलॉजी, एमफार्मा फामाकोंग्नोसी, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी ( ऑथोपेंडिक्स), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), (न्यूरोलॉजी मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी ), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (कार्डियोथोरासिस एंड पलमनरी डिस्ऑर्डर्स), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, एमए मास कम्युनिकेशन, एमए इंगलिश, एमए हिंदी, एमए एजुकेशन, एमएससी साइकोलॉजी, एमएससी बॉयोटेक्नालॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी
इनवायर्नमेंटल साइंसिज, एमएससी फूड एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमएससी मैकेनिकल फिजिक्स, एमएससी इकोनोमिक्स, एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी, एमएससी बोटनी, एमएससी जूलोजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (एमसीए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), एमबीए फाइनेंस, एमबीए मार्केटिंग, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स, एमबीए हैल्थ केयर व एमकॉम शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एमएससी जियोग्राफी पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।

ये हैं अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स

अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लनिंग), बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, बीटेक पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, बौटेक इलेक्ट्रकल इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ फार्मेसी व बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग व बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हैं। साथ ही हिंदी माध्यम में बीटेक इले इलेक्ट्रोनिक्स एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग व बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

नए यूजी एवं इंटेग्रेटिड प्रोग्राम्स

अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस, इंटीग्रेटेड बीबीए- एमबीए, इंटीग्रेटेड बीसीए-एमसीए, इंटीग्रेटेड बीकॉम-एमकॉम, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शुरू किए गए हैं।

अन्य प्रोग्राम्स

पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काऊंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन योगा साइंस एंड थेरेपी व बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स संचालित किए जा रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular