Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चुनाव के दौरान 1800 जवान व...

रोहतक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चुनाव के दौरान 1800 जवान व 1100 होमगार्ड रहेंगे तैनात

रोहतक। रोहतक में लोकसभा चुनाव 25 मई शनिवार को है। चुनाव को लेकर रोहतक पुलिस द्वारा नाकाबंदी, गश्त पार्टी, रिजर्व पुलिस बल आदि तैनात है। रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने चुनाव ड्यूटी रवाना करने से पहले छोटूराम पॉलिटेक्निक रोहतक के मैदान में सभी अधिकारियों/जवानों को संबोधित किया तथा चुनाव ड्यूटी बारे, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश तथा आदर्श आचार संहिता बारे विस्तार से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि लाइन मतदान केन्द्र से कम से कम 8 फीट की दूरी पर लगवाएं। मतदान केंद्र के अंदर कोई भी मतदाता किसी भी प्रत्याशी का चुनाव चिह्न लेकर अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पोलिंग बूथ पर किसी भी व्यक्ति को हथियार, असला आदि न लेने जाने दिया जाए। जिला रोहतक में कुल 814 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जो 414 स्थानों पर है। जिसमें से 94 संवेदनशील मतदान केन्द्र सुनिश्चित किए गए है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्रों, पेट्रोलिंग पार्टियों आदि में जिला पुलिस के 1800 से ज्यादा जवान व करीब 1100 होमगार्ड तैनात रहेंगे।

इसके अतिरिक्त संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व राज्य सशस्त्र पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। कमजोर वर्ग के मतदान केन्द्रों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मतदान वाले दिन थाना/चौकी का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए प्रत्येक थाना/चौकी में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगा। चुनाव के समय रोहतक में सीआरपीएफ की एक, मध्य प्रदेश की सशस्त्र पुलिस बल की तीन व आईआरबी की एक कंपनी तैनात की गई है।

चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रोहतक पुलिस द्वारा 74 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है। 17 पेट्रोलिंग पार्टी महम, 21 पार्टी गढी–सांपला-किलोई, 13 रोहतक व 23 पेट्रोलिंग पार्टी कलानौर विधानसभा क्षेत्र मे तैनात की गई है। पेट्रोलिंग पार्टी टॉर्च, मेगा फोन, दंगा विरोधी सामग्री, रस्से, वायरलेस सेट, हथियार आदि अपने साथ रखेगे। पेट्रोलिंग पार्टी गश्त के दौरान व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग करेंगे तथा चेकिंग के दौरान अगर किसी व्यक्ति या वाहन मे कोई हथियार वैध/अवैध पाया जाता है। तो उसके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे।

पेट्रोलिंग पार्टी गश्त के दौरान यह सुनिश्चित करे कि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के वाहन एक साथ झुंड मे ना चले। प्रत्याशी के साथ चलने वाले वाहनों की परमिशन को भी चेक करेंगे। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पेट्रोलिंग पार्टी 5 से 10 मिनट के अंदर-2 संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थिति को संभालेंगी। सभी प्रबंधक अफसर व राजपत्रित अधिकारी गस्त में रहेंगे तथा मतदान केन्द्रों को चैक करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular