रोहतक। रोहतक में पेयजल की परेशानी से जूझ रहे लोगो के लिए जरूरी और राहत भरी खबर है। उपायुक्त अजय कुमार ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में समुचित पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आपसी तालमेल बढ़ाये। नहरों में छोड़े जा रहे पानी की अवधि के दौरान सभी जल घरों में जल का भंडारण किया जाये ताकि शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।
पेयजल के लिए शैडयूल तय
अजय कुमार स्थानीय कैंप कार्यालय में सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शहर में पेयजल आपूर्ति व जलघरों में उपलब्ध जल की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नहरों में पानी आने के बाद पेयजल आपूर्ति समूचित ढंग से की जा रही है। यदि किसी गली इत्यादि में पेयजल नहीं पहुंच रहा है तो ऐसे स्थानों पर वाटर टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रयास निरंतर जारी है, जिसके लिए शैडयूल तैयार किया गया है।
इस शैडयूल के तहत स्थानीय विजय नगर, अजीत कॉलोनी, अमृत कॉलोनी, शीतल कॉलोनी में सुबह 3 से 4 बजे तक, आनंद नगर, शीतल नगर, गली नंबर-4 अजीत कॉलोनी में सुबह 4 से 5 बजे व सांय 6 से 7 बजे तक, मॉडल टाउन जोन में एकता कॉलोनी, सीआर कॉलोनी, कमला नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, पटेल नगर, पुराना हाऊसिंग बोर्ड, श्रीनगर कॉलोनी, चिन्यौट कॉलोनी, आजाद नगर, न्यू चिन्यौट कॉलोनी व कैनाल कॉलोनी में सुबह 5 से 6 व शाम को 7 से 8 बजे तक पानी आएगा।
वहीँ मंडी जोन में शीतल नगर, विजय नगर, न्यू विजय नगर, जनता कॉलोनी, न्यू जनता कॉलोनी, अमृत कॉलोनी, हरिसिंह कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, टेक नगर, नया पाड़ा, महाजन पाड़ा, आर्य नगर, गीता कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, राम नगर, बैंक कॉलोनी, डीएलएफ कॉलोनी, भिस्टी पुर में सुबह 9 से 10 बजे तथा शाम 3 से 4 बजे तक, शुगर मिल, इंदिरा कॉलोनी, पुराना बस अड्डा बूस्टर में सुबह 11 से 1 बजे तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 1 बजे तक पानी आएगा। श्रीराम नगर, कुंज विहार, अजीत कॉलोनी, हरिसिंह कॉलोनी, गली नंबर 1 से 5 में सुबह 11 से 11:40 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से 10:40 बजे तक, आईटीआई बूस्टर से शाम को 9 बजे से 10 बजे तक पेयजल आपूर्ति की जायेगी।
प्रथम जल घर से रोहतक शहर को सुबह 3:45 मिनट से 4:45 तक सलारा मोहल्ला, पाड़ा मोहल्ला, तेज कॉलोनी, डेरी मोहल्ला, माता मंदिर, साईं दास कॉलोनी, संजय नगर, सैनीपुरा, गोहाना अड्डा व अशोक नगर, सुबह 9 से 10 बजे तक डीएलएफ कॉलोनी, आर्य नगर, हरि नगर, संत नगर, विजय नगर, रेलवे रोड़, शॉरी मार्केट, भिवानी स्टैंड, प्रताप मोहल्ला, शक्ति नगर, ग्रीन रोड़ व प्रताप नगर रात्रि 1 बजे से 2 बजे तक, प्रेम नगर, दुर्गा कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर, कैलाश कॉलोनी, सैनी पुरा, चुन्नी पुरा, भगत सिंह कॉलोनी, साईंदास कॉलोनी, गुरुनानक पुरा, कृष्णा कालोनी, प्रेम नगर बूस्टर, रोहद रोड़, चमनपुरा में पेयजल आपूर्ति की जायेगी।
वहीँ शाम 7 से 8 बजे तक विकास नगर, लक्ष्मी नगर, झंग कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, चाण्क्यपुर कॉलोनी, मॉडल टाऊन, भरत कॉलोनी, कमल कॉलोनी, चौधरी लेन, आदर्श नगर, गांधी कैंप, अर्जुन नगर, रूप विहार, जवाहर नगर, सर्कुलर रोड़, डीएलएफ कॉलोनी, देव कॉलोनी, सुभाष नगर, सांय 4 से 5 एवं रात्रि 9 से 11 बजे तक गोहाना अड्डा, जुलाहा चौक बूस्टर, पाड़ा मोहल्ला, डेयरी मोहल्ला बूस्टर, प्रेम नगर बूस्टर तथा सुबह 10 बजे से 10:45 बजे तक नानूराम चौक, पाड़ा मोहल्ला, सलारा मोहल्ला में जल आपूर्ति की जायेगी।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता दिनेश राठी, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा, कार्यकारी अभियंता तरूण गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।