Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के कॉलेजों में होगी मिशन एडमिशन के लिए मारामारी, छात्र कर...

रोहतक के कॉलेजों में होगी मिशन एडमिशन के लिए मारामारी, छात्र कर रहे शेड्‌यूल का वेट

12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद दाखिला शेड्‌यूल जारी होने का इंतजार, 12वीं में 15240 विद्यार्थी पास कॉलेजों में 12 हजार 848 सीटें, दाखिले के लिए रहेगी मारामारी

रोहतक। रोहतक के कॉलेजों में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब मिशन एडमिशन के लिए मारामारी होने वाली है। दरअसल सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अभी तक दाखिले शुरू नहीं हुए हैं। बता दें हरियाणा बोर्ड में 8489 विद्यार्थी पास हुए, जबकि सीबीएसई में 6751 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे में दोनों बोर्ड को मिलाकर कुल 15240 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि रोहतक के सभी कॉलेजों में केवल 12 हजार 848 सीटें है। ऐसे में अब सफल विद्यार्थी कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे हैं।

जिले में सरकारी, एडिड और निजी सहित 14 कॉलेज हैं, जिनमें यूजी कोर्स में सात राजकीय कॉलेजों में लगभग 6440 और सात निजी कॉलेज में लगभग 8948 हैं। यानि जिले के कॉलेजों में 15388 सीटों पर दाखिला ले सकते हैं, जबकि जिले के कॉलेजों में 12 हजार 848 सीटें हैं।राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दर्शना के अनुसार कॉलेजों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं हो रहीं हैं। ऐसे में अभी तक नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी नहीं किया है। ऐसे में कॉलेजों में जून में दाखिले शुरू होने की संभावना है।

आपको बता दें विद्यार्थियों को इस बार पास प्रतिशतता ज्यादा है। ऐसे में अपने मन पसंदीदा कॉलेज में दाखिले के लिए लम्बा इंतजार करना होगा। क्योंकि कॉलेजों में इस वर्ष भी दाखिले के लिए मारामारी ही रहेगी। पिछले सत्र में दाखिले के लिए बड़ी दिक्कत आर्ट संकाय और नॉन मेडिकल में रही थी। खास बात यह है कि आर्ट संकाय में सबसे ज्यादा कट ऑफ रहती है। इसके लिए एक सीट पर कई की दावेदारी रहती है। क्योंकि जिले के कॉलेजों में ना केवल रोहतक जिले, बल्कि अन्य जिलों के साथ ही विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी भी दाखिले के लिए आवेदन करते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular