रोहतक। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे निकट आती जा रही है भाजपा के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री व स्टार प्रचारक एक के बाद एक रैलियां कर हरियाणा की चुनावी जमीन को और अधिक मजबूत करने में लगे हैं। रोहतक लोकसभा सभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का कार्यक्रम भी तय हो गया है। गड़करी रोहतक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. अरविंद शर्मा के समर्थन में कोसली अनाज मंडी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रमुख शमशेर सिंह खरक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी 22 मई को रोहतक लोकसभा क्षेत्र में रैली करने आ रहे हैं। श्री गड़करी ग्रेन मार्केट, कोसली रेवाड़ी में 3.30 बजे अरविंद शर्मा के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे और लोगों से कमल के फूल पर वोट देने की अपील करेंगे। श्री खरक ने बताया कि डा. शर्मा के समर्थन में लगातार रैलियों का सिलसिला आगे जारी रहेगा। दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता रोहतक लोकसभा में रैलियां कर जनता से कमल के फूल पर वोट देने की अपील करेंगे।
खरक ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा 10 वर्षों में किए गए कार्यों से जनता खुश है। लोगों में चुनाव के प्रति उत्साह जगह-जगह देखने को मिल रहा है। 10 सालों में मोदी और हरियाणा की भाजपा सरकार ने जबरदस्त विकास के काम कराए हैं। हरियाणा की जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है, इसलिए लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक हैं और 25 मई का इंतजार कर रहे हैं।