रोहतक। रोहतक में फिर एक युवक अपनी शादी के चार दिन पहले संदिग्ध हालत में लापता हो गया है। वह घर से ड्यूटी के लिए बाइक पर निकला था। कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उसके बाद न तो वह अपनी कम्पनी में पहुंचा और न ही शाम को अपने घर। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ चला है। लापता युवक का नाम मोहित है और वह गांव भैसरु कलां का रहने वाला है। वह एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत है। मोहित के भाई ने इसकी शिकायत सांपला पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी है।
रोहतक के गांव भैसरु कलां निवासी दीपक ने सांपला पुलिस थाने में अपने भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि उसके भाई मोहित की उम्र करीब 30 वर्ष है। जो प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। रविवार को कर्मचारियों की छुट्टी नहीं होती। इसलिए मोहित रविवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर गया था। इसके कुछ समय बाद ही मोहित का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। जब कंपनी में बात की तो कंपनी वालों ने कहा कि मोहित वहां पर भी नहीं पहुंचा।
दीपक ने बताया कि इसका पता लगने के बाद मोहित से संपर्क करने का प्रयास किया। वहीं अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मोहित को काफी जगह तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। दीपक ने बताया कि मोहित की 16 मई को शादी तय हुई थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन मोहित अचानक लापता हो गया जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। सांपला थाना के जांच अधिकारी एएसआई राजेश ने बताया कि उन्हें मोहित के लापता होने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मोहित की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है।