रोहतक। रोहतक में चोर यात्रियों पर भी नजर बनाये हुए हैं। कभी बसों तो कभी ऑटो में बैठे लोगों का सामान साफ़ कर रहे हैं। अब रोहतक से होकर गुजरने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस में सवार महिला का पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब महिला अपने पति के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी। इसी दौरान रात को उसका पर्स चोरी हो गया। इस चोरी का आरोप कोच अटेंडेंट पर लगाया गया है। वहीं जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीँ दूसरा मामला गाड़ी का शीशा तोड़कर पर्स चुराने का है।
राजस्थान के गंगानगर के श्रीकरणपुर निवासी चंद्र ने रोहतक जीआरपी पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि वह अवध आसाम एक्सप्रेस में सवार होकर हनुमानगढ़ से लखनऊ जा रहा था। जब ट्रेन बठिंडा व रोहतक के बीच थी तो उसकी पत्नी सुमित्रा देवी का पर्स किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पर्स में महिला की सोने की अंगूठी, 30 हजार रुपए कैश, मोबाइल फोन, पैन कार्ड व आधार कार्ड आदि दस्तावेज थे।
उन्होंने बताया कि जब सुबह उठने पर उन्होंने अपना पर्स देखा तो गायब मिला। किसी ने रात को पर्स चोरी कर लिया। उन्होंने कोच अटेंडेंट पर ही चोरी का शक जताया। वहीं इस चोरी की सूचना लखनऊ में जीआरपी को दी गई। जिसके आधार पर रोहतक के जीआरपी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। रोहतक जीआरपी की जांच अधिकारी ASI सुनीता ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें कोच अटेंडेंट पर चोरी का शक जताया है। पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गाड़ी का शीशा तोड़कर पर्स चोरी
रोहतक में आकाशवाणी केंद्र के बाहर खड़ी एक कर का शीशा तोड़कर पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब महिला अपने भाई व भाभी के साथ अस्पताल में आई थी। जब उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी किया तो किसी अज्ञात ने शीशा तोड़कर पर चोरी कर लिया। जिसमें सोने का मंगलसूत्र, मोबाइल फोन व नकदी थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
झज्जर जिले के गांव कुलाना निवासी अनिल कुमार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी। शिकायत में अनिल ने बताया कि वह 10 मई को अपनी बहन तन्नु व पत्नी अनीता के साथ गाड़ी में सवार होकर अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिए रोहतक के निजी अस्पताल में आया था। उन्होंने अपनी कार आकाशवाणी केंद्र के सामने सड़क किनारे खड़ी कर दी और वे डॉक्टर के पास चले गए। उन्होंने बताया कि उसकी बहन का पर्स गाड़ी में ही रखा था, जिसमें सोने का मंगलसूत्र, एक मोबाइल फोन व 700 रुपए नकदी थी।
उन्होंने बताया कि वह करीब डेढ़ घंटे बाद शुक्रवार शाम को क्लीनिक से वापस आए और अपनी कार संभाली। गाड़ी के पास आकर देखा कि कनेक्टर साइड का पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ है। गाड़ी में पर्स भी नहीं मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी का शीशा तोड़कर पार्स चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी, पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।