कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (Kurukshetra University) द्वारा यूजी व पीजी की होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि परीक्षाएं पांच जून से आरंभ करवाने का निर्णय लिया गया है। ऑफलाइन मोड़ में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में संबंधित केंद्रों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केंद्र अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
बीए और बीएससी (जनरल) पार्ट टू वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं छह जून से और बीकॉम व बीसीए पार्ट टू, एमए संस्कृत, एजुकेशन, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, हिंदी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इतिहास, एआईएच, फिलोसफी, पंजाबी (अंतिम), एमएससी जियोग्राफी व एमकॉम की परीक्षाएं सात जून से शुरू होंगी, तो वहीं शास्त्री पार्ट वन व टू, प्रभाकर, साहित्यचार्य पार्ट वन व टू, विषारद पार्ट वन व टू, ज्ञानी, डीपीएड पार्ट वन व टू, डिप्लोमा इन सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस की परीक्षाएं 10 जून तथा बीए व बीएससी पार्ट वन की परीक्षाएं जोकि 20 जून से शुरू होंगी।
ऑफलाइन मोड़ में आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में बीकॉम व बीसीए पार्ट वन व टू वार्षिक, एमए संस्कृत, एजूकेशन, राजनीति शास्त्र, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, हिंदी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इतिहास, एआईएच, फिलोसफी, पंजाबी (प्रथम) वार्षिक, एमएससी मैथेमेटिक्स (प्रथम व अंतिम वर्ष) वार्षिक सिस्टम, एमएससी जियोग्राफी व एमकॉम (प्रथम) वार्षिक, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) पार्ट-वन व टू, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और हास्पिटेलिटी मैनेजमेंट पार्ट वन व टू की परीक्षाएं पांच जून से शुरू होंगी।