यमुनानगर। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गांव गोलनपुर बस अड्डे के पास छापामारी कर गाड़ी में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 78 खाली गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह खाली गैस सिलेंडर शिव भोले नाथ मुगलवाला गैस एजेंसी के है। इन गैस सिलेंडरों को अवैध रूप से भरवाने के बाद ब्लैक में बेचने के लिए लाए गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को देर शाम सूचना मिली थी कि गांव गोलनपुर बस अड्डे के पास अवैध रूप से गाड़ी में खाली गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम में तैनात उप निरीक्षक सुखविंद्र सिंह ने उप निरीक्षण बलवंत सिंह व सुखविंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने वहां पर गाड़ी से 78 खाली गैस सिलेंडर बरामद हुए। जब टीम ने गाड़ी चालक से खाली गैस सिलेंडरों के दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
चालक ने बताया कि वह शिव भोले नाथ मुगलवाली गैस एजेंसी का मालिक शुभम है। वह इस गैस सिलेंडरों को रादौरा एजेंसी पर बदलवाने के लिए लेकर आया है। इस पर विभाग की टीम ने रादौर स्थित गैस एजेंसी पर बात की तो बताया गया कि उसके यहां कोई भी गैस सिलेंडर को नहीं बदला जाना है। जिस पर गाड़ी चालक कोई जवाब नहीं दे पाया।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन गैस सिलेंडरों को अवैध रूप से भरवाने के बाद व्लैक में बेचने के लिए ले जाया जाता। टीम ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर मामले की जांच शुरू कर दी।