Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के दुकानदारों ने दी निगम को चेतावनी, अगर अब सीवर ओवरफ्लो...

रोहतक के दुकानदारों ने दी निगम को चेतावनी, अगर अब सीवर ओवरफ्लो हुए तो सड़क करेंगे जाम

रोहतक। रोहतक के मालगोदाम रोड के दुकानदारों ने निगम प्रशासन को चेतावनी दे दी है। उनका कहना है कि निगम ने भले ही सफाई करवा दी है लेकिन अगर अब सीवर ओवरफ्लो हुए तो सड़क को जाम लगा देंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। दरअसल बार बार शिकायतों के बावजूद मालगोदाम रोड पर श्री दुर्गा भवन मंदिर के पीछे संचालित डेयरी कॉम्प्लेक्स में डेयरी संचालक पशुओं का गोबर नालियों में बहा रहे हैं। जिसकी वजह से बार बार सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं और सड़कों पर दुकानों घरों में गन्दा पानी घुस जाता है। गंदे पानी की वजह से बिमारियों का खतरा पैदा हो गया है। इसी वजह से दो दिन पहले माल गोदाम रोड पर हालात बिगड़ गए थे जिसकी वजह से दुकानदार धरना देकर बैठ गए थे।

दुकानदारों के धरने की वजह से नगर निगम कमिश्नर ने सख्त एक्शन लिया है और अधिकारी हरकत में आए। माल गोदाम रोड फैली गंदगी को साफ करा दिया। इसके बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया। मंगलवार को सफाई शाखा की टीम सहायक सफाई निरीक्षक ​कृष्ण कुमार की अगुवाई में माल गोदाम रोड पर पहुंची। यहां सबसे पहले सड़क पर फैले गोबर और गंदगी की सफाई कराई। इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया। बाद कर्मचारियों ने डेयरी कॉम्प्लेक्स में स्थित डेयरी संचालकों से मुलाकात कर उनसे हर हाल में डेयरी से निकलने वाले गोबर का निस्तारण उचित तरीके से करने को कहा।

आदेश दिए जाने के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था इस मामले में ज्वॉइंट कमिश्नर विजय सिंह ने समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने सफाई शाखा के अधिकारियों को नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी सूखा और गीला कूड़ा रखने के लिए अलग अलग डस्टबिन रखने और कूड़ा नगर निगम की ओर से भेजी जा रही कूड़ा उठान वाहन में ही डालने का आह्वान किया ​था। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। रोहतक. नगर निगम कमिश्नर की नाराजगी के बाद कर्मियों ने माल गोदाम पर सफाई की। निगम प्रशासन ने अब नालियों में गोबर बहाने पर बड़ा जुर्माना किए जाने की चेतावनी दी।

पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों की टीम ने भी माल गोदाम रोड का दौरा किया। उन्होंने यहां की कचरे से भरी सीवर लाइन का मुआयना किया। उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों की मौजूदगी में माल गोदाम रोड के दुकानदारों को दो दिन अंदर जाम पड़े सीवर लाइन की सफाई का आश्वासन दिया। दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि सीवर की सफाई नहीं हुई। सीवर ओवरफ्लो हुए और बाजार में गोबर फैला तो सड़क जाम करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular