कुरुक्षेत्र। पुलिस ने ऑनलाइन खाते में रुपये भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र की टीम ने ऑनलाइन खाते में रुपये भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में जाहिद उर्फ कट्प्पा पुत्र जुल्फी और अरबाज पुत्र सईद वासीयान जलालपुर जिला अलीगढ़ यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ईस्माईलाबाद की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया वह आईलेट्स की तैयारी कर रही है । दिनांक 27 फरवरी 2024 को उसके पास फोन कॉल आई जिसने उसको बताया की वह उसके पिताजी का जानने वाला मनोज बोल रहा है। कॉल पर उसने बतया की उसके पिताजी ने उसको 12 हजार रुपये देने के बारे में कहा है। वह उसको गूगल पे पर 10 व 2 हजार कर रहा है। उसके फोन पर 30 हजार आने का मैसेज मिला। कुछ देर बाद उसका फोन आया कि उसने गलती से 2 की जगह 20 हजार कर दिए है इसलिए 18 हजार रुपये वापस कर दो। युवती ने उसको 18 हजार वापस दिए गए नंबर में गूगल पे कर दिए। इसके बाद उसके पास फिर से कॉल आई की उसके गूगल पे पर गलती से 23 हजार कर दिए हैं । उसके बाद उसने कॉल पर बताये नंबर पर 10 हजार व 11 हजार 500 रुपये गूगल पे कर दिए । इसके बाद उसके पास 30 हजार का मैसेज और आया जिसमे उसने कहा की वह 29 हजार 500 रुपए वापस गूगल पे कर दो इस बार भी वह उसकी बातों में आकर उसके बताये नंबर में 29 हजार 500 रुपए वापस गूगल पे कर दिए। पैसे भेजने के थोड़ी देर बाद उसने अपना अकाउंट चेक किया तो उसके पास कोई भी रुपए प्राप्त नहीं हुए थे। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र में मामला दर्ज किया गया ।
14 अप्रैल 2024 को थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र प्रभारी के निर्देश में पीएसआई हरीश कुमार, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, मनोज कुमार व हवलदार सतवीर सिंह की टीम ने ऑनलाइन खाते में रुपये भेजने के नाम पर हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में जाहिद उर्फ कट्प्पा पुत्र जुल्फी व अरबाज पुत्र सईद वासीयान जलालपुर जिला अलीगढ़ यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।