मुंबई। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म ‘चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म में दिलजीत ने पंजाब में बेहद पॉपुलर रहे गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है, जो पंजाब की कल्चरल पहचान का एक बड़ा हिस्सा हैं.
दिलजीत की बात करें तो वो खुद इंटरनेशनल लेवल पर पंजाब की बहुत बड़ी पहचान हैं और ऐसी-ऐसी जगह परफॉर्म करते हैं जहां दुनिया के सबसे बड़े आर्टिस्ट भी नहीं पहुंच सके. सिंगर और एक्टर होने के साथ साथ दिलजीत की शख्सियत का एक और पहलू है जिससे लोग बहुत इम्प्रेस होते हैं- उनका फैशन. अब उन्होंने ये राज खोला है कि वो इतने फैशनेबल होकर, इतना स्वैग में क्यों रहते हैं. हालांकि दिलजीत ने ये भी कहा कि अब उनका मकसद पूरा हो चुका है और वो ये सारा फैशन छोड़ देंगे.
नेटफ्लिक्स के लिए स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने दिलजीत और इम्तियाज का इंटरव्यू लिया. जब बस्सी ने दिलजीत के फैशन का राज पूछा तो उन्होंने बताया, ‘सच बताऊं तो वैसे मेरा कोई शौक नहीं था कपड़ों का, स्वैग वगैरह का… बस मुझे इसा लगा कि जब हम पंजाब में थे, जब बॉलीवुड फिल्में बनती थीं, जो सरदार होते थे उसमें, उन्हें वो सही नहीं दिखाते थे. उन्हें बहुत खराब कपड़े पहनाते थे.’
दिलजीत ने आगे कहा कि ‘तो मुझे ये था कि जब मैं गया न वहां पर, तो जितने बॉलीवुड के ये स्टाइलिश बन्दे हैं, इन सबसे अच्छा पहनूंगा मैं, जो मुझे पता है कि क्या है. पंजाब का कनेक्शन जो है वो सीधा मेनस्ट्रीम से है. न्यूयॉर्क में जो फैशन चल रहा है वो सीधा आएगा पंजाब में, बीच में कहीं रुकता नहीं है. मुझे ये था कि जब मैं वहां जाऊंगा तो इनको दिखाऊंगा कि यार आप गलत बन्दे पोर्ट्रे कर रहे हो, हम ऐसे नहीं हैं.
दिलजीत ने ये भी कहा कि कपड़ों पर पैसे खर्च कर देने से फैशन नहीं हो जाता, ‘फैशन का मतलब ये नहीं है कि आप लुई विटॉन और बैलेंसियागा में जाकर कुछ भी उठा लो, ये फैशन नहीं है. महंगे कपड़े पहनना अलग बात है, फैशन करना और बात है.’
मगर दिलजीत ने एक और बात कही जो उन्हें फैशन आइकॉन मानने वालों को बहुत हैरान करेगी. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं स्टेज पर ना होऊं, या फिर इंटरव्यू में या कैमरे के आगे न होऊं, तो मैं वाही नॉर्मल कच्छा-पायजामा पहनूं.’ जब बस्सी ने दिलजीत से कहा कि अब ये कैसे हो पाएगा, क्योंकि अब तो उन्हें भी आदत लग गई होगी और वो लोगों के लिए फैशन आइकॉन बन चुके हैं इसलिए ये तो अब ऐसे ही चलता रहेगा. तो उन्होंने कहा, ‘नहीं मैं तो छोड़ दूंगा ये.’
दिलजीत ने कहा कि जिस मकसद से उन्होंने खुद को फैशन आइकॉन बनने पर ध्यान दिया वो वजह पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा, ‘एक टाइम ऐसा आएगा कि मुझे जरूरत नहीं रहेगी. हो गया मेरा ये सब दिखाने का कि आप लोग गलत पोर्ट्रे करते थे, ऐसा नहीं है बल्कि ऐसा है, हम अच्छा दिख सकते हैं आप से.’
इस बात पर इम्तियाज ने बताया कि एक फेमस मैगज़ीन ने उन्हें टॉप 50 आइकॉन की लिस्ट में रखा था. इसपर दिलजीत ने कहा, ‘मैं इन सब से ऊपर हूं. मुझे किसी की वेलिडेशन नहीं चाहिए. हमसे शुरू होती है वेलिडेशन.’ चमकीला 12 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं.