Yamunanagar News : यमुनानगर शहर की शुगर मिल कॉलोनी निवासी रविकांत को कनाड़ा भेजने के नाम पर सात लाख 80 हजार रुपये हड़प लिए गए। आरोप अनु, कोमल, कुलजिंद्र सिंह व जसप्रीत सिंह पर लगा है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविकांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसने इंस्टाग्राम पर मैसेज देखा। जिसके बाद उसने मैसेज में बताए पते पर फोन से पंजाब के मोहाली स्थित एससीओ 15 में संपर्क किया। जहां पर उसे अपने कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया। जब वह वहां गया तो वहां पर उसकी मुलाकात अनु, कोमल, कुलजिंद्र सिंह व जसप्रीत सिंह से हुई। आरोपियों ने उसे कहा कि वह बहुत से युवाओं को विदेश भेज चुके हैं। वह उसे भी कनाड़ा भेज देंगे और उसे वहां नौकरी भी दिलवा देंगे। आरोपियों ने उससे तीन माह में कनाड़ा का वीजा लगवाने की बात कही। वह आरोपियों की बातों में आ गया। आरोपियों ने उससे
30 हजार 560 रुपये फीस व साढ़े सात लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी के तौर पर मांगे। आरोपियों ने सिक्योरिटी के पैसे तीन माह बाद वापस किए जाने की बात कही। उसने आरोपियों की बातों में आकर उन्हें अलग-अलग कर रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने उससे एक फर्जी जॉब लेटर भी साइन कराया और कहा कि उसकी नौकरी ग्राहम कंस्ट्रक्शन कैलगरी में बतौर मशीन ऑपरेटर पर लग जाएगी। इस तरह से तीन माह निकल गए। जब भी वह आरोपियों से बात करता तो वह कुछ और समय मांग लेते। काफी समय बीतने के बाद भी जब उसका वीजा नहीं लगा तो उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे। आरोपियों ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।