मुंबई। एकता कपूर बॉलीवुड में अलग और बोल्ड फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की प्रमोशन में जुटी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें यह फिल्म 14 साल पहले रिलीज हुई ‘लव सेक्स और धोखा’ की कहानी को आगे बढ़ाती हुई नजर आएगी। हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एकता कपूर सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट और ट्रोलिंग के ऊपर खुलकर बातें करती नजर आईं।
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के लिए हुई थीं ट्रोल
एकता कपूर बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ सोशल मीडिया के अलग-अलग रंगों को दिखाएगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एकता कहती हैं, ‘हमने फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया था। वहां सबने इस फिल्म को काफी सराहा था, लेकिन यहां भारत में उसी फिल्म की वजह से हमें काफी ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर हमारे लिए कितनी घृणापूर्ण बातें लिखी गई थीं इस बात का आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।’
‘एलएसडी 2’ की रिलीज के बाद छिप जाएंगी
एकता कपूर अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं बता नहीं सकती हूं मैं ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की रिलीज के बाद हमने किस तरह की नफरत झेली है। ट्रोल्स हमारे सोशल मीडिया वॉल पर सिर्फ और सिर्फ नफरत से भरे कमेंट कर रहे थे। मैं तो बस यही सोच रही हूं कि ‘लव सेक्स और धोखा 2′ के बाद कहीं जाकर छिप जाउंगी।’
‘एलएसडी 2’ की रिलीज डेट
‘लव सेक्स और धोखा 2’ का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है और इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने मिलकर किया है। अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है। दर्शकों में अभी से ही फिल्म के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘एलएसडी 2’ 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होने जा रही है।