रोहतक। हरियाणवी गायक अमित रोहतकिया का बेटे की याद में गाया गया नया गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उन्होंने बेटे की मौत के बाद पहला गाना रिलीज किया है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। गाने के बोल और आवाज के दर्द की वजह से फैंस इस गाने से इमोशनली अटैच हो रहे हैं और खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में उन्होंने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि जो लोगों को हंसावे उसे रोना पड़ता है। मेरा फैन श्मशान हो रहा है…। इस गाने को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसके बाद लोग उन्होंने सांत्वना भी दे रहे हैं।
https://www.facebook.com/reel/1471494243741916
ये हैं गाने के बोल
‘जो लोगों को हंसावे उसे रोना पड़ता है। मुझे नींद की गोली लेकर सोना पड़ता है। मैंने सोचा तू दुनियां हिलाकर जाएगा। थोड़ा पाने से पहले खोना पड़ता है। यो मेरे कई बंदे खा गया, मुझे लग रहा है मेरा एंटी भगवान हो रहा है। मुझे बार-बार अपने पास बुलाता रहता है, लग रहा है मेरा फैन श्मशान हो रहा है।’ इंस्टाग्राम पर अमित सैनी रोहतकिया के कुल 1.6 मिलियन फॉलोअर हैं। 2 दिन में उनके इस गाने को इंस्टाग्राम पर 3.8 मिलियन लोगों ने देखा है और 3,09,055 लोगों ने लाइक किया है। वहीं फेसबुक पर उनके 10 लाख फॉलोअर है। फेसबुक पर इस गाने को 12 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
16 मार्च को हुई थी बेटे की मौत
बता दे करीब 21 दिन पहले 16 मार्च को उनके बड़े बेटे 9 वर्षीय मन्नत की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित अन्य राजनेताओं व अनेक कलाकरों ने अमित सैनी रोहतकिया के आवास पर पहुंचकर ढांढस बंधाया था। बेटे की मौत से पहले अमित सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए गाना भी गाया था। इसके कुछ देर बाद ही बेटे की मौत की खबर आई थी। मन्नत ट्यूशन पढ़ने गया था और अपने चाचा के साथ स्कूटी पर बैठकर घर वापिस आ रहा था। उन्हें एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी थी। हादसे में मन्नत को काफी गहरी चोट लगी थी जिसके बाद उसकी पीजीआई में मौत हो गई थी। सिंगर अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की मौत के बाद अभी तक उस सदमे से उबर नहीं पाए और बेटे की याद में यह गीत बनाया है।