हरियाणा के पानीपत के बाद अब यमुनानगर के एक स्कूल में अफीम के पौधे उगाए जाने का मामला सामने आया है. स्कूल में एक दो नहीं बल्कि 100 से अधिक अफीम के पौधे उगाए गए थे. ये मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इन तमााम पौधों को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस प्रशासन इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर स्कूल में किसके द्वारा अफीम के पौधे उगाए गए. जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि ये पौधे अपने आप स्कूल में उग गए. इस मामले की जानकारी उस वक्त सामने आयी जब बच्चों के अभिभावक स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए पहुंचे. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. ये खबर मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया. जब तक पुलिस टीम स्कूल में पहुंची तब तक बहुत सारे पौधे उखाड़ लिए गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच तक बाकी बचे पौधों को अपने कब्जे में ले लिया. जब पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. स्कूल मैनेजमेंट से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी किस दिन है, जानें डेट और शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि बीते 5 अप्रैल को पानीपत के भी एक निजी स्कूल में अफीम के पौधे उगाए जाने का मामला सामने आया था. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पूरी कार्रवाई की गई. सभी पौधों को अपने कब्जे में लेकर उनका वजन करवाया गया जो 102 ग्राम मिला. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अफीम के बीजों से मार्फिन, लेटेक्स, कोडीन और पनैनथ्रिन जैसे शक्तिशाली एल्कालोड्स बनाया जाता है. हेरोइन को भी इसी का सोर्स माना जाता है. अमूमन यह 8,000 से 1,00,000 प्रति किलो की रेट पर मार्केट में बिकता है. पुड़ियों में बिकने पर इसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच जाती है.