Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकदीपेंद्र हुड्डा का दावा, बोले- मुझे मिलेगी रोहतक से कांग्रेस की टिकट,...

दीपेंद्र हुड्डा का दावा, बोले- मुझे मिलेगी रोहतक से कांग्रेस की टिकट, सभी सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन

रोहतक। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि रोहतक लोकसभा सीट से पार्टी उन्हें टिकट देगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होने वाली है। आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हरियाणा में उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर आए दिन बैठक हो रही है। इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। अब उन्होंने दावा किया है कि रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देगी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिगुल बज चुका है। हरियाणा में 25 मई को मतदान है। ऐसे में चुनावी तारीख नजदीक आते ही सूबे में राजनीतिक गतिविधियां दिन-प्रतिदिन तेज होने लगी हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट उन्हीं को मिलेगी।

दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा दावा

दीपेंद्र हुड्डा का कहना है “कांग्रेस आलाकमान को भेजी गई लिस्ट में रोहतक लोकसभा सीट से सिर्फ उन्हीं का नाम है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान का आशीर्वाद मिलेगी। हार के बावजूद पिछले 5 साल से रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय हूं। रोहतक से चुनाव मैं नहीं बल्कि यहां की जनता लड़ेगी।”

दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद

बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार, 2 अप्रैल को रोहतक के सांपला अनाज मंडी का दौरा करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसान, मजदूर एवं व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चाओं पर जवाब दिया। दरअसल दीपेंद्र हुड्डा इस समय कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अभी 2 साल बचता है। ऐसे में अगर वे रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल करते हैं तो राज्यसभा सीट छोड़नी होगी। उस स्थिति में राज्यसभा सीट के लिए उप चुनाव होगा और फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के पास विधायकों की संख्या अधिक है। ऐसे में तब राज्यसभा की सीट भाजपा के खाते में चली जाएगी। इसी पर दीपेंद्र ने कहा कि वे बार-बार यह बात कह चुके हैं कि चुनाव लड़ेंगे।

प्रदेश की सभी 10 सीटें जीतने का दावा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट सही समय पर आएगी और पार्टी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम हरियाणा की आगामी राजनीतिक दशा और दिशा तय करेगा। वहीं, उन्होंने सरकारी जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टी के नेताओं पर केस दर्ज कर रही है। यह लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए सही बात नहीं है, लेकिन जो नेता भाजपा में शामिल हो जाता है, उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई इसका उदाहरण है।

BJP सांसदों पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा “क्षेत्र की जनता इस बात से आहत है कि मौजूदा सांसद इलाके में विकास की कोई नई परियोजना नहीं ला सके. भाजपा सांसद केंद्र सरकार से मिलने वाली अपनी सांसद निधि को भी जनता पर खर्च नहीं कर सके। 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने सिर्फ ढाई करोड़ रुपए खर्च किए। अपनी राशि खर्च करने में हरियाणा के तमाम सांसदों में वो पीछे रहे हैं। जनता इस बार इन तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट करेगी।”

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular