Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाबीमार मां के इलाज के लिए भांजा बनकर जालसाल ने महिला को...

बीमार मां के इलाज के लिए भांजा बनकर जालसाल ने महिला को किया फोन, 16 लाख रुपए ठगे

Yamunanagar : यमुनानगर में साइबर ठग ने खुद को भांजा बताकर बीमार मां के इलाज के लिए सलेमपुर निवासी महिला से 16 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, साढ़ौरा क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी स्वर्ण कौर ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 21 फरवरी को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उसे कहा कि वह आपका भांजा लवी बोल रहा है। मेरी मां बीमार है। मैंने आपके खाते में 24 लाख 35 हजार रुपए भेजे हैं। जिसका स्क्रीन शॉट मैने आपके नंबर पर भेज दिया है। उसने अपना व्हाट्सएप देखा तो उस पर 24 लाख 35 हजार रुपये जमा होने का स्क्रीन शॉट मैसेज था। जिस पर वह आरोपी की बातों में आ गई। आरोपी ने उसे पूरा विश्वास दिलाया कि उसने यह रुपये अपनी मां के इलाज के लिए भेजे हैं। अगले दिन फिर उसी नंबर से उसके पास आरोपी का फोन आया और कहा कि मेरी मां ज्यादा बीमार है। उसके इलाज के लिए आप डॉक्टर के खाते में रुपये भेज दो।

आरोपी ने उसे एक खाता नंबर भेजा। आरोपी पर विश्वास करके उसने अपने बैंक खाते से आरोपी द्वारा बताए इंडियन बैंक के खाते में तीन लाख 20 हजार रुपये जमा करा दिए। अगले दिन फिर उसी नंबर से आरोपी का फोन आया और कहा कि उसकी माता के उपचार के लिए और रुपयों की जरूरत है। आरोपी ने फिर उसे अलग अकाउंट नंबर देकर उसमें दो लाख रुपये डलवा लिए। इस तरह अलग अलग कर आरोपी ने उससे कुल 13 लाख 20 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में अपनी मां के उपचार की बात कहकर डलवा लिए। इनमें से कुछ रुपये उसने अपनी बेटी सुखविंद्र कौर और कुछ रुपये अपने पति सूरत सिंह के बैंक खातों से भेजे। बाद में उसने जब अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकलवाई तो उसके पास कोई रुपये आए हुए नहीं थे। आरोपी ने उसका फर्जी भांजा बनकर उसे रुपये भेजने का फर्जी स्क्रीनशॉट भेजा और उससे 13 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए।

इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। फिलहाल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular