हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा जिला पलवल में रिश्वत के आरोप में सदर पुलिस थाने में कार्यरत एसएचओ जितेंद्र तथा महिला एएसआई अनीता पर रिश्वत के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में जिला नूह के गांव शाहपुरा घागस से एक निजी व्यक्ति वाहिद की भी संलिप्तता पाई गई है जिसे 5 हज़ार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि पलवल जिला के सदर पुलिस थाने में कार्यरत एसएचओ जितेंद्र तथा महिला एएसआई अनीता द्वारा थाने में दर्ज एफआईआर में से शिकायतकर्ता की बहन तथा पिता का नाम निकालने के बदले में 30 हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई।
इस मामले में महिला एएसआई अनीता को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है जबकि एसएचओ जितेंद्र मौके से रिश्वत की शेष राशि लेकर फरार हो गया। इस मामले में नूह जिला के गांव शाहपुरा घागस से निजी व्यक्ति वाहिद को भी ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद स्थित एसीबी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
“Anti Corruption Bureau in Haryana has filed a case against SHO Jitendra and female ASI Anita from Sadar Police Station in Palwal district on bribery charges. A private individual from Shahpura Ghagas village in Nuh district was also caught red-handed accepting a bribe of Rs…
— Anti Corruption Bureau, Haryana (@SVBHaryana) March 22, 2024