हरियाणा।हरियाणा के सोनीपत में शादी के 17 दिन बाद ससुराल में प्राध्यापक ने ज़हर खाकर जान दे दी। मृतक प्राध्यापक अपनी पत्नी के साथ सोनीपत के कबीरपुर स्थित ससुराल आया था। उनका शव घर से दो सौ मीटर दूर खड़ी कार के अंदर मिला।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को कार में सुसाइड नोट मिला है जिसमें प्राध्यापक ने अपनी मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार झज्जर के गांव बिरड़ फिलहाल रेवाड़ी के कोसली स्थित नाहड़ रोड निवासी रामफल दहिया ने सोनीपत सदर थाना पुलिस को बताया कि उनके कुलदीप की शादी 28 फरवरी को सोनीपत के कबीरपुर की युवती के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पुत्रवधू व उसके पिता उनके बेटे पर सोनीपत में रहने के लिए दबाव बना रहे थे।
कार में मृत पड़ा मिला
इसके बाद बेटा कुलदीप मानसिक रूप से परेशान रहने लगा । कुलदीप व पुत्रवधू कार से सोनीपत के लिए निकले थे। इसके बाद उनको ससुराल वालों ने बताया कि कुलदीप अपनी कार में बेहोश पड़ा है। वह सोनीपत आए तो बेटा कार में मृत पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ज़हर खाकर कुलदीप ने जान दी है।
वहीं कार के अंदर पुलिस को एक पर्ची मिली जिसपर लिखा है कि वह अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार है। पुलिस ने उस पर्ची को कब्जे में ले लिया है। पुलिस कुलदीप की लिखावट से उसका मिलान कराएगी। वहीं शादी के महज 17 दिन बाद ही युवक की मौत के बाद से परिजनों का रोकर-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस बोली- मामले की पूरी जांच कराई जाएगी
सदर थाना प्रभारी सोनीपत के इंस्पेक्टर सेठी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राध्यापक के जहर खाकर जान देने का पता लगा था। कार के अंदर एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार है। मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मृतक की पत्नी व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।