Tuesday, October 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अवैध शराब की तस्करी करते गाड़ी सवार काबू, 31 पेटी...

रोहतक में अवैध शराब की तस्करी करते गाड़ी सवार काबू, 31 पेटी बरामद

रोहतक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देशों के तहत अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोहतक पुलिस ने कॉलेज मोड कलानौर के पास से गाड़ी सवार युवक को काबू किया गया है। गाड़ी से अग्रेजी शराब की 31 पेटी बरामद हुई जिनसे 312 बोतल शराब, 72 अध्धा व 48 पव्वा शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है।

प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक देशराज सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही मुनीश के नेतृत्व मे पुलिस टीम कॉलेज मोड कलानौर के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त पुलिस को सूचना मिली कि गांव ढाणी जिला भिवानी निवासी युवक शराब के ठेके की आड मे अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। जो गाडी मे शराब भरे हुये है जो अपने गांव ढाणी से लेकर आ रहा है।

सूचना के आधार पर कॉलेज मोड कलानौर के पास नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग शुरु की। रोहतक की तरफ से आ रहे गाड़ी सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान कर्मबीर उर्फ कर्मा पुत्र रामकिशन निवासी ढाणी हरसुख जिला भिवानी के रूप मे हुई। तलाशी लेने पर गाड़ी से अग्रेजी शराब की 31 पेटी शराब जो कुल 312 बोतल, 72 अध्धा व 48 पव्वा शराब बरामद हुई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular