रोहतक। गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर रोहतक दहल गया। गुरुवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे लाखनमाजरा के एक होटल पर स्विफ्ट कार में सवार होकर आये बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों का टारगेट गुरुग्राम का स्क्रैप कारोबारी था जो अपने परिजनों के साथ होटल पर खाना खाने के लिए रुका था। वह अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर पंजाब के संगरूर में जा रहा था। बदमाशों ने कारोबारी पर कई गोलियां दाग कर हत्या कर दी। वहीं बदमाशों ने दो गोली कारोबारी की मां को भी मारी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।
शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार
मृतक कारोबारी की पहचान गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी 35 वर्षीय सचिन मुंजाल और उनकी घायल मां की पहचान दर्शना देवी के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी निवासी दर्शना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके 4 बच्चे हैं। 29 फरवरी की रात करीब 8 बजे वह अपने बेटे सचिन व पुत्रवधू मोनिका व दो पोतों के साथ कार में सवार होकर गुरुग्राम से संगरूर शादी में शामिल होने जा रहे थे। जींद-रोहतक रोड पर लाखनमाजरा के पास होटल में खाना खाने के लिए गाड़ी खड़ी कर दी। खाना खाकर जब सचिन होटल से निकला उसके पीछे वह और मोनिका बच्चों सहित आ रहे थे।
कारोबारी का मोबाइल ले गए आरोपी
खाना खाने के बाद जब वह गाड़ी में बैठे तो इसी दौरान वहां एक सफेद रंग की गाड़ी आई। जिसमें 2-3 युवक सवार थे। जो अपने हाथों में हथियार लिए हुए थे। इसी बीच उन्होंने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जब उसने बेटे का बचाव किया तो आरोपियों ने उसके ऊपर भी गोलियां चला दी। गोली उसके बाएं पैर में जा लगी। हमलावर उसके बेटे का मोबाइल फोन लेकर अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।
रोहतक PGI में पहुंचाए मां-बेटा
गोली लगने के कारण घायल दोनों मां-बेटों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। हत्या के खिलाफ पुलिस ने देर रात तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। व्यापारी की मां दर्शना देवी ने किसी से रंजिश नहीं बताई है। अब पुलिस मृतक व्यापारी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से पता लगा रही है कि उसके पास किसी तरह की धमकी तो नहीं आई थी। हालांकि हमलावर मृतक का फोन साथ में ले गए। पुलिस को शक है कि सचिन का गुरुग्राम से ही पीछा किया जा रहा था। ऐसे में उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, ताकि वारदात का सुराग लग सके।