सुभाष थोबा, एक तरफ सरकार का दावा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ठीक है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मियों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, जिससे सरकार के सही कानून व्यवस्था के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। ताजा मामला अमृतसर का है, जहां अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुभाष थोबा पर हमले की कोशिश की गई। इस मौके पर कुछ शरारती तत्वों ने उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसी मौके पर सुभाष थोबा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के तौर पर काम करते हैं और उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया है, जिसमें उनकी गाड़ी और अन्य कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गये।
Rakul Preet Singh की ये फिल्में नहीं जीत पाई दर्शकों का दिल
उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या 20 से 25 होगी, जिनमें से अधिकतर युवक थे जिन्होंने अपना चेहरा बांध रखा था और उन्होंने धारदार हथियारों से हमला किया। इसके साथ ही पीड़ित ने बताया कि उन्हें पहले भी कई धमकी भरे फोन कॉल आए थे, जिसके संबंध में उन्होंने पुलिस को भी जानकारी दी थी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जंडियाला में उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने सीपी अमृतसर को दी थी, लेकिन अभी तक उन हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि वह ईसाई समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं और अल्पसंख्यक आयोग के नेता पर इस तरह से हमला करना चिंता का विषय है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर अंदर लाया जाए।
गया.