Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में आज से सूरजकुंड मेले का आगाज, जानें टिकट, पार्किंग बुकिंग,...

हरियाणा में आज से सूरजकुंड मेले का आगाज, जानें टिकट, पार्किंग बुकिंग, टाइमिंग और थीम समेत सबकुछ

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में आज यानी 02 फरवरी से 37वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की शुरुआत हो गई है, जो 18 फरवरी तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करेंगी। इस बार मेले में कम से कम 20 देश और भारत के सभी राज्य भाग ले रहे हैं। इस बार मेले की थीम नॉर्थ गुजरात स्टेट पर है यानी आपको मेले में गुजराती कल्चर की छाप नजर आएगी और यहां के खास सामान देखने को मिलेंगे। मेले के लिए दर्शकों को सुबह 7 बजे से हरियाणा रोडवेज की बसें मिलेंगी। 3 से 18 फरवरी तक इन बसों का संचालन चार जगहों से किया जाएगा। इनमें बल्लभगढ़ बस स्टैंड, एनआईटी बस स्टैंड, तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन और बड़खल मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।

बता दें इस साल से पहली बार कल्चरल पार्टनर बनाया गया है। पूर्वोत्तर के सभी सात राज्य कल्चरल पार्टनर के रूप में मेले में अपनी संस्कृति से रूबरू करवाएंगे। सुबह 10 बजे से मेला शुरू हो जाएगा। गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव वी वियजवंती ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेले का उद्घाटन करेंगी। उनके साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के टूरिज्म मंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस बार सूरजकुंड मेले में संयुक्त गणराज्य तंजानिया को पार्टनर नेशन बनाया गया है। वहीं, गुजरात थीम स्टेट रहेगा।

यहां से ले सकेंगे टिकट

हरियाणा टूरिज्म के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एमडी सिन्हा ने बताया कि टिकट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 120 रुपये का टिकट सामान्य दिनों में मिलेगी। वीकेंड पर 180 रुपये का टिकट रहेगा। टिकट काउंटर पर सीनियर सिटिजन, पूर्व सैनिकों, दिव्यांगों को टिकट पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं, स्कूली छात्राओं के लिए आई कार्ड दिखाने के बाद एंट्री फ्री रहेगी। सुबह 10 बजे से टिकट मिलने शुरू होंगे। अंतिम टिकट रात आठ बजे दिया जाएगा। लोग बुक माय शो के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकते हैं। वहीं, मेला परिसर के गेट पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं।

कम किया पार्किंग शुल्क

11 पार्किंग स्पेस तैयार किए गए हैं। इसमें 15 हजार से अधिक गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकती हैं। इस बार पार्किंग के रेट आधे कर दिए गए हैं। वीकडेज में 100 रुपये व वीकेंड पर 200 रुपये पार्किंग चार्ज लिया जाएगा। बाइक का पार्किंग चार्ज भी 75 रुपये से घटाकर 50 रुपये किया गया है। पार्किंग शुल्क फास्टैग से भी कट जाएगा। इसके अलावा यहां ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी रहेगी।

कैसे पहुंच सकते हैं सूरजकुंड तक

फरीदाबाद के साथ ही दूसरे जिलों के लोग भी आसानी से मेला परिसर में पहुंच सकते हैं। दिल्ली से लोग तुगलकाबाद तक बस या मेट्रो से आ सकते हैं। यहां से वह ऑटो व बैटरी रिक्शा लेकर 10 मिनट में मेला परिसर तक पहुंच सकते हैं। बैटरी रिक्शा मेट्रो से लेकर मेले तक 20 से 25 रुपये चार्ज करेंगे। गुड़गांव से आने वाले लोग गुड़गांव बस अड्डे से सीधा बस ले सकते हैं या अपने वाहन से गुड़गांव-फरीदाबाद रोड से मेला आ सकते हैं। इसी तरह गाजियाबाद व नोएडा से भी लोग मेट्रो का इस्तेमाल कर तुगलकाबाद होते हुए मेला परिसर पहुंच सकते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से आने वाले लोग प्राइवेट कैब लेकर आ सकते हैं। एयरपोर्ट से मेला परिसर तक आने में 25 से 30 मिनट लगते हैं। फरीदाबाद की तरफ से आने वाले लोगों के लिए बड़खड़ मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक होगा और गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों के लिए तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन व बदरपुर मेट्रो स्टेशन मेला परिसर के नजदीक होगा।

बीड़ी-सिगरेट के साथ नहीं मिलेगी सूरजकुंड मेले में एंट्री

मेले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बीड़ी और सिगरेट और माचिस के साथ दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी। मेले में 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। असामाजिक तत्वों और मनचलों से महिला पुलिसकर्मी निपटेंगी। पुलिसकर्मी मेले के चारों तरफ ऊंची पहाड़ियों पर तैनात होंगे। मेले के सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) होंगे। इसके साथ ही पांच ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। मेला परिसर के सभी गेट, सभी जोन, फूड कोर्ट, वीआईपी पंडाल और सभी पार्किग स्थल एवं अन्य जगह पर कैमरे लगए गए हैं।

मेले में पुलिस कंट्रोल रूम और खोया पाया काउंटर भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0129-2988976 भी जारी किया गया है। डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन को बतौर मेला ऑफिसर और एसीपी एनआईटी विष्णु प्रसाद को बतौर सहायक मेला ऑफिसर नियुक्त किया गया है। फरीदाबाद के तीनों जोन के डीसीपी ने सुरक्षा के मद्देनजर मेले का दौरा कर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। प्रशासन ने पार्किंग के व्यापक प्रबंध किए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular