Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के किसानों को अभी करना होगा और इंतजार, बीएसबी में 25...

रोहतक के किसानों को अभी करना होगा और इंतजार, बीएसबी में 25 को आएगा पानी

रोहतक। रोहतक के किसानों को अभी पानी के लिए और दो दिन इंतजार करना होगा। भालौठ सब ब्रांच नहर में 25 जनवरी वीरवार रात के समय 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। जवाहर लाल नेहरू नहर में पानी 24 जनवरी की रात तक चलेगा। बीएसबी नहर में आने वाले पानी से जिले के 40 से ज्यादा गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है। पिछले 15 दिन से नहर में पानी न आने से किसानों को सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इससे वह सिंचाई विभाग में मांग भी कर चुके थे कि जल्द नहर में पानी मंगवाया जाए, ताकि फसल को पानी दिया जा सके।

भालौठ सब ब्रांच नहर से अलग-अलग गांवों में 34 माइनर निकलती हैं। इन्हीं माइनरों के सहारे किसान अपनी फसलों में पानी दे पाते हैं, लेकिन नहर में पानी न आने से पिछले काफी दिनों से यह सभी माइनर सूखी हुई हैं और किसान चिंतित हैं। इससे ग्रामीण इलाके में पीने के पानी की भी समस्या भी रहती है, क्योंकि रजबहों के आसपास लगे नलकूपों में भी पानी सूख जाता है।

यहीं नहीं शहर में अगर पानी की कमी खलती है तो बीएसबी नहर में आने वाले पानी को जवाहर लाल नेहरू नहर में लिफ्ट कर लिया जाता है, लेकिन अभी तक जनस्वास्थ्य विभाग के पानी के तीनों टैंक में 15 दिन तक का पर्याप्त मात्रा में पानी बचा हुआ है। अगर समस्या ज्यादा होती है तभी पानी को लिफ्ट किया जाता है, ताकि आमजन परेशान न हो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular