रोहतक। रोहतक एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में 10 वारदातों का खुलासा हुआ। वहीं, आरोपी पहले स्क्रैप का व्यापारी था, जब घाटा हुआ तो वह वाहनों की चोरी करने लगा। फिलहाल आरोपी से चोरी की 3 बाइक और 7 स्कूटी बरामद हुई हैं। वहीं, आरोपी मुख्यत: पुराने वाहनों को ही निशाना बनाता था।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रवि खुंडिया ने बताया कि शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देशानुसार एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज सतीश कादियान की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ASI अनिल कुमार ने कार्रवाई करते हुए रोहतक के शिवम एनक्लेव हाल किराएदार चाणक्यपुरी निवासी जितेंद्र को चोरी की स्कूटी सहित पकड़ा।
उन्होंने बताया कि जब आरोपी जितेंद्र से पूछताछ की तो उसने 10 चोरी की वारदातों का खुलासा किया। आरोपी ने अपने मकान के साथ लगते मकान मालिक के दूसरे घर की गैलरी में चोरी के वाहन छिपा रखे थे। वहां से 9 वाहन (3 बाइक व 6 स्कूटी) बरामद किए। वहीं, अन्य वारदातों का खुलासा करने के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी ने जिन 10 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है, उनमें से 9 वारदात आर्य नगर थाने की हैं और एक शिवाजी कॉलोनी थाने की।
एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज सतीश कादियान ने बताया कि आरोपी जितेंद्र पहले भी आर्य नगर थाना में 4 चोरी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं, इससे पहले आरोपी स्क्रैप व्यापारी था, लेकिन उसे घाटा हो गया तो उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना आरंभ कर दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पुराने दोपहिया वाहनों को ही अधिक चोरी करता था, क्योंकि पुराने वाहनों में कोई भी चाबी लगाकर उन्हें चुरा लेता।