रोहतक। मिशन बुनियाद एवं सुपर 100 कार्यक्रम जेपी इंटरनेशनल स्कूल रोहतक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रोहतक डॉ. रंजना दलाल के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम रोहतक विवेक आर्य (आईएएस) ने शिरकत की तथा कार्यक्रम में अपने संबोधन में शिक्षा और स्वास्थ्य के दोनों क्षेत्रों में हरियाणा सरकार के द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों की सराहना की।
मिशन बुनियाद एवं सुपर 100 जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा में निखार लाना तथा एनईईटी/जेईई जैसे कोर्सों में एडमिशन के लिए मुफ्त सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। इसके बाद विकल्प फाउंडेशन से कपिल देव ने इस कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों व एसएमसी सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिशन बुनियाद और सुपर 100 में भाग लेने के लिए अभिप्रेरित किया।
बुनियाद नोडल अधिकारी रोहतक श्रीमती ओकेश लता ने कार्यक्रम में बच्चों का हौंसला बढ़ाया। खंड शिक्षा अधिकारी रोहतक डॉ. रंजना दलाल ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम में बीआरसी रोहतक सुंदर लाल ने उपस्थित छात्रों को सफलता के मंत्र बताएं जिसमें लेखन, वर्तनी, वाक्य संरचना एवं हिंदी- इंग्लिश भाषण की मजबूत पकड़ बनाने को कहा। डीएसएस समीर मान ने मिशन बुनियाद के तीन पड़ावों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी और जिला रोहतक में मिशन बुनियाद के दो सेंटर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन रोहतक और राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक भिवानी रोड में चल रहे हैं, जिसमें जिले के 160 छात्र-छात्राएं आईआईटीआईएएन अध्यापकों से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। सुपर 100 की नींव मिशन बुनियाद से ही रखी जाती है।
कार्यक्रम में विकल्प फाउंडेशन से कपिल देव, रजनी, श्रीमती सविता और हेमंत ने मिशन बुनियाद एवं सुपर 100 के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की और बच्चों व अभिभावकों की शंकाओं का मौके पर ही निवारण किया। मिशन बुनियाद का उद्देश्य राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में प्रतियोगिताओं की भावना पैदा करना है। सुपर 100 योजना के तहत बच्चों की कोचिंग पर होने वाले 15 से 20 लाख के खर्चे को सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
इस मौके पर मिशन बुनियाद में अध्ययनरत विद्यार्थी ओम, प्रभा और प्रियांशु ने अपने अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन रोहतक की छात्राओं ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। जेपी इंटरनेशनल स्कूल रोहतक के डायरेक्टर राजीव मलिक ने कार्यक्रम में आए व इसको सफल बनाने के लिए सभी अधिकारीगण, स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों, बच्चों, एबीआरसी, बीआरपी व सभी स्कूल मुखियाओं का धन्यवाद किया।