पंजाब के गांव झबल के सरपंच अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त वह सैलून में बाल कटवा रहे थे, तभी उन्हें दो गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उसे अमृतसर के अमनदीप अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सैलून संचालक विजय के मुताबिक एक युवक दुकान के अंदर आया। बाल काटने में टाइम था, जिस पर उन्होंने कुछ देर इंतजार करने को कहा। कुछ मिनट बाद उसने वहां कटिंग करा रहे सोनू चीमा पर गोली चला दी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि गोली चलाने वाले युवक बाइक पर आए थे। गोली चलाने वाले युवक का एक दोस्त दुकान के बाहर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। सरपंच को गोली मारने के बाद दोनों बाइक से भाग निकले। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
तरनतारन के एसएसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे सरपंच सोनू विजय सैलून में कटिंग कर रहा था। बदमाश सैलून के अंदर आया। युवक 5 मिनट तक वहीं खड़ा रहा। कटिंग का संचालन सरपंच ने किया। इसके बाद वे वेटिंग एरिया में बैठ गये। इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त कार में सरपंच का हथियार भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। थाना झबाल के प्रमुख इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।
शामिल होना चाहते हैं 26 जनवरी की परेड में तो घर बैठे टिकट करें बुक
शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनू चीमा की विदेश में रहने वाले अमृतपाल नाम के शख्स से दुश्मनी चल रही थी। उसके खिलाफ 17-18 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी सोनू चीमा को धमकी दी गई थी।